पीजीटी परीक्षा में खुली मिली बुकलेट, परीक्षा पर सवाल
इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है। शहर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने क्वेश्चन बुकलेट खुली मिलने की शिकायत की है। केंद्र व्यवस्थापकों ने रोलनंबर नोट करके परीक्षार्थियों को दबाव में लेने की कोशिश की। इससे परीक्षार्थियों में नाराजगी फैल गई। हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों ने विरोध भी जताया। दूसरी ओर अचानक एक दिन पहले परीक्षा केंद्र बदले जाने से कई परीक्षार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी और कुछ की परीक्षा भी छूट गई।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से बुधवार को पहली पाली में प्रवक्ता भौतिकी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, इतिहास, कृषि, बाटनी, भूगोल, कला एवं वाणिज्य विषय की परीक्षा थी। दूसरी पाली में रसायन विज्ञान, हिंदी, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, मनोविज्ञान, संगीत, शिक्षाशास्त्र एवं समाजशास्त्र की परीक्षा हुई। प्रश्नपत्र खुले होने की शिकायत जब कक्ष निरीक्षकों से की गई तो उन्होंने अनसुना कर दिया। प्रवक्ता समाज शास्त्र की परीक्षा का केंद्र एक दिन पहले बदले जाने से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पुराने केंद्रों पर ही पहुंच गए। केंद्र बदले जाने की जानकारी मिलने के बाद जब नए केंद्र पर पहुंचे तो देर होने के कारण कई की परीक्षा छूट गई। इसी प्रकार की अफरातफरी का माहौल चयन बोर्ड पर भी दिखाई पड़ा। प्रवेश पत्र नहीं मिलने और वेबसाइट पर उसकी जानकारी नहीं होने के बाद अभ्यर्थी बुधवार सुबह ही चयन बोर्ड पहुंच गए। कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र का पता नहीं दिए होने पर भी नाराजगी जताई।
अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता का कहना है कि बुकलेट खुली होने की शिकायत हमें नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के प्रधानाचार्या से पूछताछ की है गई। शिकायत की पुष्टि नहीं हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक भी बुकलेट खुली होने की बात से इनकार करते रहे।
प्रश्नपत्र में मिली गड़बड़ी, पूछे गए गलत प्रश्न
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाओं में प्रश्न गलत पूछे जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार को हुई प्रवक्ता हिंदी की परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। साहित्यकारों एवं रचनाकारों के नाम गलत पूछकर चयन बोर्ड ने पूरी परीक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रश्नपत्र का मॉडरेशन किस प्रकार से किया गया।
दूसरी पाली में प्रवक्ता हिंदी की परीक्षा के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अमर उजाला को प्रश्नपत्र की बुकलेट दिखाकर शिकायत दर्ज करवाई कि चर्चित साहित्यकारों के नाम भी प्रश्नपत्र में गलत लिखे गए हैं। इसमें फणीश्वर नाथ रेणु को फणीखर नाथ रेणु लिख दिया। अज्ञेय को अजय, शिवदान सिंह को शिवदास सिंह, विवेकी राय को विवके राय, भारतेंदु को भारतेंद्र, सम्प्रदान को सम्प्रदाय, सौ अजान को सौ अंजान, कबीर दास के दोहे में गहि को गहो लिख दिया है। इसी प्रकार हिंदी में तीन प्रश्नों के दो-दो विकल्प सही पाए गए हैं।
इसी प्रकार की गड़बड़ी अंग्रेजी, संस्कृत सहित कई अन्य विषयों में मिली है। अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 12 प्रश्न गलत पूछे गए। परीक्षार्थियों ने बताया कि बी सीरीज में प्रश्न संख्या एक से पांच, प्रश्न संख्या 22, प्रश्न संख्या 25 से 30 के बीच के सवाल गलत पूछे गए। इसी प्रकार संस्कृत की परीक्षा में भी बी सीरीज में प्रश्न संख्या 14 गलत पूछा गया।
प्रदेश के 402 केंद्रों पर हुई पीजीटी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की ओर से प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा प्रदेश के 11 शहरों के 402 केंद्रों पर हुई। आवेदन करने के पांच वर्ष बाद हुई परीक्षा में अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उपस्थित रहे। पीजीटी परीक्षा की दोनो पालियों में कुल 1.88 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
0 comments :