यूपी बोर्ड के स्कूल खुलते ही मासिक परीक्षा, तीन महीने बाद अर्धवार्षिक
बीते मार्च में वार्षिक परीक्षाएं देने के बाद मस्ती में लगे छात्र-छात्राएं अब तैयार हो जाएंगे। अगले दो-तीन महीने अब जमकर पढ़ाई करनी होगी। स्कूलों में 20 सितम्बर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। जुलाई में स्कूल खुलते ही मासिक परीक्षाओं का भी सामना करना होगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने सोमवार को नए शैक्षिक सत्र का कैलेंडर जारी किया। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने सभी स्कूलों को इनका पालन करने के निर्देश दिए हैं। कक्षा छह से 12 तक हर महीने का पाठ्यक्रम और अन्य कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए हैं।
अगस्त से होगा पंजीकरण
अगस्त में 9वीं व 11वीं के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होंगे। 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा फार्म भी भरवाए जाएंगे। निर्धारित किए गए हर महीने के पाठ्यक्रम के आधार पर शिक्षकों को पढ़ाना होगा। साथ ही विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी इस दौरान होता रहेगा, ताकि पठन-पाठन व सहगामी क्रियाकलापों का संचालन सुचारु रूप से चल सके।
यह है अगले तीन महीनों का शैक्षिक पंचांग
जुलाई: छात्रवृत्ति के फार्म, लिखित कार्य की जांच, स्काउटिंग का पंजीकरण, मासिक परीक्षा, कमजोर छात्रों की पहचान कर विशेष कक्षाओं का आयोजन।
अगस्त : साक्षरता कार्यक्रम, बोर्ड परीक्षा फार्म भरवाना, 9वीं-11वीं में पंजीकरण, स्वतंत्रता दिवस, विज्ञान क्लब, स्काउटिंग व खेलकूद, रेडक्रास की प्रतियोगिताओं का आयोजन और मासिक परीक्षा।
सितम्बर : सभी विषयों के मासिक पाठ्यक्रम को पूरा कराना और प्रयोगात्मक कार्य की समीक्षा के साथ 20 सितम्बर से अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन।
0 comments :