स्कालरशिप और फेलोशिप के लिए जरूरी हुआ आधार कार्ड
देश के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र और शिक्षक आधार कार्ड नहीं है तो बनवा लें। नए सत्र (2016-17) से अनुदान, स्कालरशिप एवं फेलोशिप हासिल करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
अब अनुदान, स्कालरशिप एवं फेलोशिप आदि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एएमयू समेत तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपति को इससे संबंधित निर्देश भेज दिया है।
यूजीसी सचिव प्रो. जसपाल एस संधू ने एएमयू समेत सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को पत्र लिखकर इससे संबंधित सूचना यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर डालने के साथ ही उसकी कॉपी यूजीसी की डिप्टी सेक्रेटरी (सलेक्शन एंड अवार्ड) डॉ. सुनीता सिवाच को ई-मेल करने का निर्देश दिया है।
यदि किसी लाभार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है, उसे तत्काल यूनिक आइडेनटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के रीजनल आफिस में पंजीयन कराने का निर्देश दिया है।
0 comments :