अब बीएड में कितनी सीटें बाकी हैं, जानने के लिए पढ़े खबर
सूबे के 2,094 कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए सोमवार से बीएड की काउंसलिंग शुरू हुई। इन संस्थानों में बीएड की कुल 1,66,770 सीटों पर दाखिले होने हैं।
इस साल बीएड की परीक्षा व काउंसलिंग का जिम्मा लखनऊ विश्वविद्यालय के पास है। बीएड के प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि पहले दिन प्रदेश के 14 जिलों में बने 32 काउंसलिंग केंद्रों पर 6,500 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
इनमें से 4,958 अभ्यर्थियों ने सेंटर पर रिपोर्ट किया और 4,803 ने पंजीकरण कराया। प्रो. शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 6,501 से 15,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
इनके साथ ही 6,500 रैंक तक में शामिल जो अभ्यर्थी सोमवार को नहीं आ पाए, वह भी मंगलवार को अपने निर्धारित केंद्र पर पंजीकरण करा सकते हैं।
छह और सात जून को काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थी 8 जून तक चॉइस लॉक कर सकते हैं। इनकी सीट आवंटन सूची 9 जून को जारी होगी। सीट मिलने पर अभ्यर्थियों को 10 से 12 जून के बीच शुल्क जमा करना होगा।
प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग केंद्र पर वेरिफिकेशन कराने के बाद अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से वन टाइम पासवर्ड भेजा जा रहा है।
0 comments :