पॉलीटेक्निक में प्रवेश परीक्षा परिषद कराएगा स्पाट काउंसलिंग
काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी और सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक में बची सीटों के लिए इस वर्ष स्पाट काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद खाली सीटों का ब्यौरा ऑनलाइन करेगा। इसके बाद छात्रों से विकल्प लिया जाएगा और मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी पॉलीटेक्निकों में बहुत सारी सीटें छात्रों के प्रवेश नहीं लेने की वजह बच जाती हैं। इसको देखते हुए परिषद पहली बार स्पाट काउंसलिंग कराने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत सभी सरकारी व सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक की बची सीटों का ब्यौरा परिषद अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर देगा।
इसके बाद छात्र अपनी पसंद के अनुसार जिस संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं, वहां पर जाकर फार्म भरना होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर आवेदन करने वाले छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 14 अगस्त से पहले पूरी कर ली जाएगी। इस वर्ष ग्रुप ए में 3.79 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। वहीं ग्रुप बी से लेकर ग्रुप के-7 में 64 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
0 comments :