उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग जल्द शुरू करेगा भर्तियां
यूपी के उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में दो सदस्यों की तैनाती के बाद अब कोरम पूरा हो गया है। सूबे के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेन्ट प्रोफेसर (प्रवक्ता) और प्राचार्य के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। साथ ही एक साल से अटका 1652 प्रवक्ता पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो सकेगा।
46 विषयों के 1652 प्रवक्ता पदों के लिए लिखित परीक्षा दिसंबर 2014 से मार्च 2015 के बीच हुई थी। परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता, इससे पहले सात सितंबर 2015 को हाईकोर्ट ने आयोग के तीन सदस्यों सदस्यों डॉ. रामवीर सिंह यादव, डॉ. एके सिंह और डॉ. रुदल यादव की नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए रद्द कर दिया जबकि इसके कुछ दिन बाद 22 सितम्बर को हाईकोर्ट ने आयोग के अध्यक्ष बनाए गए सेवानिवृत आईएएस अफसर लाल बिहारी पांडेय की नियुक्ति भी रद्द कर दी थी। आयोग में सिर्फ एक सदस्य डॉ. आरबी चतुर्वेदी बचे थे।
इस साल अप्रैल में शासन ने वरिष्ठ आईएएस अफसर प्रभात कुमार मित्तल को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया लेकिन कोरम पूरा न होने के कारण कोई फैसला नहीं लिया जा सका। अब शासन ने नेशनल पीजी कॉलेज मैनपुरी के प्राचार्य डॉ. अजब सिंह यादव और मंजडडुवारा कॉलेज एटा के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार द्विवेदी को सदस्य नियुक्त किया है। आयोग में अध्यक्ष और सात सदस्य होने चाहिए। इन दो सदस्यों की तैनाती के बाद तीन सदस्य हो जाएंगे और अध्यक्ष को मिलाकर कुल संख्या चार होगी। परिणाम की घोषणा सहित कोई भी निर्णय लेने में कोरम की अड़चन नहीं आएगी।
0 comments :