यूपी की इस यूनिवर्सिटी में चलेंगे सिंगापुर के कोर्स, नहीं लगेगी फीस
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध सूबे के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में सिंगापुर के ईएमसी एकेडमिक अलायंस संस्थान के सर्टिफिकेट कोर्स चलेंगे।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री फरीद महफूज किदवई की अगुवाई में सिंगापुर दौरे पर गए एक दल ने यात्रा के पहले दिन सोमवार को इस बाबत संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की।
एकेटीयू प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि जल्द ही विवि और संस्थान के बीच एमओयू साइन होगा। पहले चरण में ईएमसी डाटा एनालिसिस के चार सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन एकेटीयू में करेगा।
इन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वे इसे अपने नियमित कोर्स के साथ कर सकेंगे। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
0 comments :