सामूहिक नकल पकड़े जाने के बाद जो रिजल्ट आया उसे देख सब रह गए दंग
टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ
Updated 11:26 शनिवार, 4 जून 2016
प्रतीकात्मक तस्वीर
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल में खुलेआम सामूहिक नकल पकड़ी गई। परीक्षा रद्द कर दोबारा प्रैक्टिकल कराने और स्कूल की मान्यता खत्म करने की सिफारिश भी हुई। बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई, न तो दोबारा प्रैक्टिकल हुए और न ही स्कूल की मान्यता खत्म की गई। अलबत्ता परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स अच्छे नंबर से पास जरूर हो गए।
यह गड़बड़झाला सेंट फ्लोरेंस नाइटेंगल इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा 2016 के दौरान पकड़ा गया। 15 जनवरी को यहां प्रैक्टिकल चल रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने फ्लोरेंस नाइटेंगल कॉलेज में सामूहिक नकल पकड़ने का दावा किया। परीक्षा रद्द कराकर दोबारा कराने व स्कूल की मान्यता खत्म करने की सिफारिश की। इसके बावजूद परीक्षा में शामिल हुए 130 में से 125 स्टूडेंट्स पास हो गए।
बोर्ड को भेजी रिपोर्ट में डीआईओएस ने बताया कि इंटरमीडिएट साइंस के प्रैक्टिकल चल रहे थे। बोर्ड ने जिसे परीक्षक नियुक्त किया था, वह मौके पर मौजूद नहीं थे। बच्चों को मोबाइल से ही दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे। बोल-बोलकर और गाइड के जरिए बच्चों को कॉपियां लिखवाई जा रही थीं।
इस मामले में डीआईओएस उमेश त्रिपाठी का कहना है,गड़बड़ी की शिकायत पर प्रीति नगर के सेंट फ्लोरेंस नाइटेंगल स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान मौके पर परीक्षक नहीं था।
इसके बजाय मोबाइल फोन से निर्देश दिए जा रहे थे। सामूहिक नकल मिलने पर उत्तर पुस्तिकाएं और गाइड जब्त करके इसकी रिपोर्ट बोर्ड कार्यालय को भेजी गई थी। विद्यालय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह बोर्ड का फैसला है।
0 comments :