स्कूलों में तैयार किए जाएंगे ओलंपियन
पढ़ाई के साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा का मौका दिखाने की चाहत रखने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। पढ़ाई के दौरान ही खिलाड़ी किसी खेल में बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर कामनवेल्थ, एशियन और ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक हासिल कर अपना और देश का नाम रौशन कर सकेंगे। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से तैयार व्यापक रणनीति के अनुसार ओलंपिक और कामनवेल्थ में होने वाले गेम्स को स्कूलों के लिए अनिवार्य किया जाएगा। सो अब स्कूलों में इन्हीं गेम्स को तरजीह दी जाएगी। इन्हीं गेम्स की प्रतियोगिताएं भी होंगी।
फेडरेशन की ओर से अब तक देश भर में 67 तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं लेकिन ओलंपिक में आशा के अनुरूप पदक हासिल नहीं होने को लेकर खेल विभाग चिंतित है। भारत के मुकाबले जनसंख्या और क्षेत्र में छोटे देशों के नाम पदकों की संख्या में कहीं ऊपर होते हैं। पदकों की सूची में नाम ऊपर लाने के लिए भारत भी हर तरह की संभावनाएं तलाश रहा है।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसी उम्मीद को पंख लगाने के लिए देश भर में होने वाले 67 गेम्स की बजाय 28 ऐसे गेम्स की सूची तैयार की है जो ओलंपिक और कॉमनवेल्थ में खेले जा रहे हैं। इन्हीं गेम्स की प्रतियोगिताएं होंगी और इन्हीं के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से 23 खेलों को मान्यता मिली है। इनमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य पंकज शर्मा के मुताबिक अब फेडरेशन की सूची में शामिल 28 गेम्स को ही यूपी के स्कूलों में भी तरजीह दी जाएगी। हालांकि ओलंपिक में शामिल ज्यादातर गेम्स यूपी के स्कूलों की लिस्ट में हैं। राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान फैजाबाद के खेल प्रभारी अभिमन्यु कहते हैं, इस पर अभी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंतिम मुहर 22 या 23 जून की दिल्ली में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। फेडरेशन की ओर से अबकी खेल प्रतियोगिताएं दिसंबर में होंगी जो, जिन्हें चार राज्यों में आयोजित किया जाएगा।
उच्च प्राथमिकता वाले गेम्स में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, लॉन टेनिस, राइफल शूटिंग, हॉकी, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन प्राथमिक वाले में बॉस्केटबाल, शतरंज, कबड्डी, फुटबाल, तैराकी, साइकिलिंग, जिमनास्टिक, वॉलीबाल, टेबलटेनिस, ताइक्वांडो, स्क्वैश, जूडो, वुशू अन्य में खो-खो, हैंडबॉल, कराटे, नेटबॉल आदि शामिल है। ये प्रतियोगिताएं अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में होंगी।
0 comments :