वित्तविहीन शिक्षकों ने की ड्यूटी तो प्रधानाचार्य नपेंगे
इसी तरह बुधवार को होने वाली इस प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा को लेकर अफसर दिनभर तैयारियों में पसीना बहाते रहे। हालांकि देर शाम कुछ केंद्रों पर सरकारी शिक्षकों की संख्या संबंधी बात सामने आने पर डीआईओएस ने फौरन फोन से डिमांड मांगी और शिक्षकों का इंतजाम कराया। उनका कहना था परीक्षा को लेकर पूरी संजीदगी बरती जाएगी। किसी भी दशा में वित्तविहीन शिक्षक नियुक्त नहीं होंगे वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने खुद केंद्रों का औचक निरीक्षण करने की बात कही।
परीक्षा एक नजर में
15 जून- बुधवार
प्रथम पाली में केंद्र: 18
दूसरी पाली में केंद्र: 17
प्रथम पाली में आवंटित परीक्षार्थी : 8175
दूसरी पाली में आवंटित परीक्षार्थी :
7907
प्रथम पाली का समय: सुबह 10 से 12।
दूसरी पाली का समय: दोपहर दो से चार।
इन बातों का रखें ध्यान:
- कैलकुलेटर, मोबाइल समेत कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस न ले जाएं।
- ओएमआर शीट ब्लैंक (खाली) न छोड़ें।
- उत्तरों की संख्या ओएमआर शीट पर दर्ज करें।
----------------------
परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित कराएंगे। -अविनाश सिंह, एडीएम सिटी
0 comments :