बीटेक और एमबीए स्टूडेंट्स के लिए बुरी खबर
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कुल 347 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में 22,648 सीटें कम करने के फैसले का सबसे ज्यादा प्रभाव बीटेक में प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थियों पर पड़ेगा।
कुल घटाई गई सीटों में से 17,043 सीटें बीटेक की हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 3,236 सीटें एमबीए कोर्स से कम की गई हैं। इन कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित एसईई का रिजल्ट 28 मई को घोषित होने के बाद बीटेक के लिए क्वालिफाई 1,19,816 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1,32,974 सीटें थीं।
मगर, बुधवार को सीटों में कटौती किए जाने बाद बीटेक में क्वालिफाई स्टूडेंट्स के सापेक्ष 1,15,931 सीटें ही बची हैं। सीटों में कमी किए जाने से बीआर्क समेत पांच कोर्सों में प्रवेश की राह मुश्किल हो गई है।
बीआर्क में इस साल 6,970 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पहले इस कोर्स की 1,190 सीटें थी, जिसे कम करके 1,073 कर दिया गया है। यानी इस तरह बीआर्क की एक सीट के लिए छह से अधिक अभ्यर्थी कतार में हैं। वहीं बीएफए की एक सीट पर लगभग 11 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
इस कोर्स की 45 सीटों केलिए 490 अभ्यर्थी एसईई में क्वालिफाई हुए हैं। इनके अलावा एमसीए लेटरल एंट्री, बीफार्मा और बीएफएडी में भी सीटों से कहीं अधिक अभ्यर्थी हैं।
0 comments :