शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा, बाबू सस्पेंड
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रही 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में जिले में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। बीएसए की ओर से 15 हजार शिक्षक भर्ती में तीन चरणों में कराई गई काउंसलिंग में गड़बड़ी की गई। 26 अभ्यर्थियों को पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची में शामिल किए जाने के बाद सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। इस मामले में बीएसए ने गड़बड़ी के आरोपी कार्यालय सहायक (बाबू) को निलंबित कर दिया है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में 15 हजार शिक्षक भर्ती के लिए 14 जून को काउंसलिंग शुरू हुई। काउंसलिंग के पहले दिन ही मेरिट (कटऑफ) में गड़बड़ी की खबर ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित होने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नए सिरे से मेरिट तैयार करके काउंसलिंग कराने को कहा था। इसके लिए बीएसए की ओर से अलग-अलग चरणों 17 जून, 21 जून एवं 23 जून को काउंसलिंग कराई गई।
बीएसए की ओर से 25 जून को काउंसलिंग में चयनितों की सूची जारी कर दी गई। इस सूची में से महिला एवं दिव्यांगों को स्कूल का विकल्प भरने के लिए सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर बुलाया गया था। इस दौरान पता चला कि 23 जून को काउंसलिंग कराने वाले 26 अभ्यर्थियों को फाइल गायब होने की सूचना देकर चयन से बाहर कर दिया गया। बीएसए ने बताया कि कार्यालय सहायक सुरेश शर्मा की गलती से 26 अभ्यर्थियों की फाइल गायब हो गई थी। इन अभ्यर्थियों ने जब कार्यालय पर दबाव बनाया तो उन्होंने पूर्व में चयनित 26 अभ्यर्थियों को बाहर करके अधिक मेरिट वाले 26 अभ्यर्थियों को चयन सूची में शामिल कर लिया। चयन सूची से बाहर किए गए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बीएसए ने साजिश के तहत दूसरे जिलों में काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की फाइल गलत तरीके से जमा करके उन्हें काउंसलिंग में शामिल दिखा दिया है। बीएसए जयकरन यादव ने बताया कि बाबू की गलती से 26 अभ्यर्थियों की फाइल गायब हुई थी। इस कारण से उन अभ्यर्थियों को मौका दिया गया। गलती करने वाले बाबू को निलंबित कर दिया गया है।
28 को नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र
बीएसए जयकरन यादव ने बताया कि अब 28 जून को नियुक्ति पत्र का वितरण अब नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 26 नए अभ्यर्थियों को शामिल किए जाने के बाद अब नए तरीके से सूची जारी की जाएगी। अब नियुक्ति पत्र के लिए तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
0 comments :