टीजीटी परीक्षा में एक गाइड से पूछे गए 58 प्रश्न
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने की शिकायतों के बीच एक विवाद और जुड़ गया है। टीजीटी में इतिहास के 58 प्रश्न एक ही गाइड से पूछे जाने की शिकायत है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इसकी जानकारी कई अभ्यर्थियों को पहले से थी। ऐसे में पूरी परीक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने परीक्षा निरस्त करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
रिजल्ट से पहले आपत्तियां मांगेगा आयोग
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति से जुड़े अभ्यर्थियों का आरोप है कि टीजीटी-2011 भर्ती परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के इतिहास के पेपर में कुल 62 सवाल थे। इनमें से 58 सवाल एक ही गाइड से पूछे गए हैं। इतना ही नहीं उनके जवाब के विकल्प भी वही हैं, जो गाइड में दिए गए हैं। समिति के अवनीश पांडेय ने बताया कि एक प्रश्न था गांधीजी कांग्रेस के किस अधिवेशन में अध्यक्ष चुने गए थे। गाइड में इसका उत्तर वेलग्राम 1925 दिया गया है। पेपर में भी यही विकल्प दिया गया है।
जबकि, सही जवाब 1924 है। इस तरह के कई अन्य प्रश्न भी हैं, जिनके विकल्प गाइड में गलत दिए गए हैं और प्रश्नपत्र में भी वैसे ही उन्हें शामिल कर लिया गया है। उनका यह भी आरोप है कि कुछ अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी पहले से थी। इससे साफ है कि कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। प्रतियोगियों ने प्रश्नपत्र बनाने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है। समिति की ओर से सोमवार को चयन बोर्ड में साक्ष्य के साथ परीक्षा निरस्त करने की मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि बोर्ड मांग नहीं मानता है तो उन्होंने हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा में मात्र 28.30 प्रतिशत उपस्थिति रही। कुल 11 केंद्रों पर 4500 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पालियाें में हुई। क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं है।
0 comments :