यूपीएसईई की काउंसलिंग 24 जून से
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई)-2016 की प्रवेश काउंसलिंग 24 जून से शुरू होगी। पांच चरण में होने वाली काउंसलिंग छह अगस्त तक चलेगी। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में बुधवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को www.upsee.nic.in पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और च्वायस लॉक होगी। आवंटन सूची का प्रकाशन होने के बाद अभ्यर्थी को सीट लेने या छोड़ने के साथ ही होल्ड करने का ऑप्शन भी होगा।
इस बार यूपीएसईई की काउंसलिंग में नई व्यवस्था लागू की जा रही है। हर बार की तरह अभ्यर्थी को पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की फीस सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 15 हजार रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियो के लिए 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी को सीट आवंटन के बाद तीन विकल्प मिलेंगे। पहले विकल्प के अनुसार अभ्यर्थी अगर उसको मिली सीट से संतुष्ट है तो फिर फ्रीज यानि सीट लॉक करनी होगी। सीट लॉक करने पर सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को कॉशन मनी के रूप में 25 हजार रुपये व एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये जमा करने होंगे। कॉलेज में दाखिला लेते समय यह फीस एडजस्ट हो जाएगी। दूसरे विकल्प में अभ्यर्थी के पास सीट को होल्ड करके अगले राउंड की कांउसलिंग में भाग लेने का मौका होगा। इसक लिए उसे फ्लोट के लिंक पर जाना होगा। इस विकल्प पर सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को कॉशन मनी के रूप में को 5000 रुपए और एससी-एसटी अभ्यर्थी को 3000 रुपए जमा करने होंगे। तीसरे विकल्प में अभ्यर्थी को सीट विड्रा करने का मौका दिया जाएगा। आवंटन से संतुष्ट न होने पर अभ्यर्थी विड्रॉ का ऑप्शन चुन सकता है। इस दशा में रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपये काटकर बाकी रकम उसे वापस कर दी जाएगी।
0 comments :