नई शिक्षक भर्ती में बीटीसी-2013 को मौका नहीं
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में खाली सहायक अध्यापकों के 16448 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा कर दी है। सचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में 16 जून 2016 के शासनादेश के पालन की घोषणा के साथ स्पष्ट हो गया है कि अब नई शिक्षक भर्ती में बीटीसी-2013 के अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा। बीटीसी-2013 चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी होने से पहले तक घोषित नहीं होने के कारण अब 16448 शिक्षक भर्ती में इनके शामिल होने की संभावना खत्म हो गई है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने विज्ञापन वाले दिन बीटीसी-2013 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी करने के बाद अब इन अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में मौका नहीं मिलेगा। सचिव की ओर से जारी सूचना में प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वह 28 जून तक हर हाल में जिलेवार शिक्षक भर्ती के लिए पदों की घोषणा कर दें। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन प्रक्रिया 30 जून को दोपहर बाद से शुरू हो जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अपनी घोषणा में कहा है कि 16 जून 2016 को जारी शासनादेश के अनुसार शिक्षक भर्ती में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड योग्यता वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है। ई-चालान फार्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई एवं चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थियों को दी जाने वाली अवधि 19 जुलाई से 20 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी 16448 शिक्षक भर्ती में सबसे अधिक 823 पद सोनभद्र जिले में हैं। इसके बाद कुशीनगर में 660 पद, सिद्धार्थनगर में 618 पद, गोंडा में 600 पद, सीतापुर में 584, लखीमपुर में 584 पद, रायबरेली में 582 पद, सुल्तानपुर 551 पद, इलाहाबाद 244 पद एवं लखनऊ में मात्र 33 पद शामिल हैं। बागपत, हापुड़ एवं जालौन में कोई पद रिक्त नहीं है।
0 comments :