सिविल सेवा-17 प्री के आवेदन 22 फरवरी से
संघ लोक सेवा आयोग ने अगले साल के लिए भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन 22 फरवरी से 17 मार्च तक लिए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा 18 जून 2017 को होगी। सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 28 अक्तूबर से शुरू होगी। भारतीय वन सेवा की मुख्य परीक्षा 3 दिसम्बर 2017 को होगी।
अगले साल परीक्षा की शुरुआत 8 जनवरी 2017 को इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा से होगी। जिसके लिए आवेदन 28 सितम्बर से 21 अक्तूबर 2016 तक लिए जाएंगे। इसकी मुख्य परीक्षा 14 मई को होगी।
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (वन) 5 फरवरी को होगी जिसके लिए आवेदन 9 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक लिए जाएंगे। सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (टू) के लिए आवेदन 9 अगस्त से 8 सितम्बर 2017 तक लेंगे और परीक्षा 19 नवम्बर को होगी।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (वन) 23 अप्रैल को प्रस्तावित है। इसके लिए आवेदन 18 जनवरी से 10 फरवरी तक लेंगे। द्वितीय चरण की परीक्षा 10 सितम्बर को होगी जिसके लिए आवेदन 7 से 30 जून तक लेंगे।
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 23 जुलाई को होगी। इसके लिए आवेदन 12 अप्रैल से 5 मई तक लिए जाएंगे। सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा 13 अगस्त 2017 को होगी।
0 comments :