यूपी :15 हजार भर्ती में 17 जून को अभ्यर्थियों को एक और मौका
यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में चल रही 15 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को एक और मौका 17 जून को दिया जाएगा। कई जिलों की चयन सूची में एक ही अभ्यर्थी का नाम कई जगह आ गया है। इन्हें हटा कर अन्य अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। ऐसा एक अभ्यर्थी के कई-कई आवेदनों की वजह से हुआ है। इसकी वजह से कई जिलों में एक ही अभ्थर्थी का नाम एक ही चयन सूची में चार-पांच जगह दिख रहा है। हालांकि परिषद ने निर्देश दिए थे कि यदि अभ्यर्थी ने एक से ज्यादा आवेदन किए हों तो उन्हें एक ही माना जाए और इसी के हिसाब से कट ऑफ जारी की जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लिहाजा, अब ऐसे अभ्यर्थी का नाम हटाते हुए पात्र अभ्यर्थियों को 17 जून को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को 14 जून को हुई पहली काउंसलिंग में शामिल माना जाएगा। इसके बाद ही चयन सूची तैयार होगी। इस प्रक्रिया के बाद 18 जून को जिलों की वेबसाइट पर रिक्त पदों का विवरण ऑनलाइन किया जाएगा और फिर 21 जून को दूसरी काउंसलिंग होगी।
0 comments :