यूपी में 1150 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती शुरू
यूपी के एडेड डिग्री कॉलेजों में 1150 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती शुरू हो गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे है। सभी अर्हताएं पूरी करने वाले अभ्यर्थी www.uphesconline.in पर 14 जुलाई तक फार्म भर सकते हैं। इनमें 791 पद सामान्य, 214 ओबीसी, 145 एससी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
सामान्य व ओबीसी के लिए आवेदन फीस दो हजार और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रखी गई है। महिला अभ्यर्थियों के मामले में पिता पक्ष से जारी जाति प्रमाण व निवास पत्र मान्य होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों और शारीरिक विकलांग जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी नहीं है उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा और वे सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी माने जाएंगे।
किसी भी रूप में सिफारिश पर होंगे अयोग्य:
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव ने साफ किया है कि परीक्षा, साक्षात्कार या नियुक्ति के लिए किसी भी रूप में सिफारिश अयोग्यता मानी जाएगी। परीक्षा, साक्षात्कार, नियुक्ति के लिए अनर्ह पाए गए अभ्यर्थियों से कोई पत्र व्यवहार नहीं होगा। यदि अभ्यर्थी को आवेदन में कोई समस्या है तो हेल्पलाइन नंबर 0532-2420357 पर संपर्क कर सकते हैं।
समाजशास्त्र के सर्वाधिक 273 पद: असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में सर्वाधिक 273 पद समाजशास्त्र विषय में है। हिन्दी में 166, अंग्रेजी 147, राजनीतिशास्त्र 121, शिक्षाशास्त्र 100, शारीरिक शिक्षा 60, भूगोल 48, इतिहास 38, सैन्य विज्ञान 20 और प्राचीन इतिहास व संस्कृत के 17-17 पद हैं। उर्दू 11, वाणिज्य व कीट विज्ञान 10-10 पद खाली हैं।
0 comments :